स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी के श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के दिशा-निर्देश पर अपराधियों को रोक थाम में चौबेपुर पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी तभी मुखबिर के द्वारा सुचना मिली की धारा 115(2)352,351(2)110,105 बी0 एन0 एस0 थाना चौबेपुर कमिश्नर वाराणसी के नामजद आरोपी सोनू पुत्र सुरेन्द्र राम निवासी ग्राम श्रीकण्ठपुर धोबहीया थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 11/12/2024 को समय करीब 8 बजे श्रीकण्ठपुर नहर के पास गिरफ्तार किया घटना के सम्बन्ध में आरोपी ने बताया कि दिनांक 25/10/2024 को करीब 3 बजे भोर में मेरे लड़के को विपक्षीगण द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर अभद्र गाली देते हुये लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया था लड़के को बेचू ट्रामा सेंटर भर्ती किया गया था लड़के की हालत ठीक नहीं है। विपक्षीगण जान से मारने की धमकी भी दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना चौबेपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था आरोपी को चौबेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया