स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल आज विधान सभा क्षेत्र सहजनवा के अन्तर्गत थाना गीडा के अमटौरा गॉव में रामधनी निषाद के पुत्र शिवधनी निषाद की गॉव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने के प्रतिनिधि मण्डल गॉव अमटौरा जनपद गोरखपुर पहुंचने से पहले ही प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों सहित उपस्थित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को गोरखपुर पूलिस ने गिरफ्तार किया तथा बाद रिहा कर दिया सपा कार्यालय पर मीडिया से वार्ता करते हुए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि सपा प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया, शोक संवेदना व्यक्त नहीं करने दिया जा रहा है सीएम बताए शिवधनी निषाद के हत्यारे का डीएनए क्या है हत्यारे के घर बुलडोजर कब चलेगा मुख्यमंत्री के गोरखपुर में रहते हुए यह घटना हुई है अपनी नाकामी छुपाने के लिए हम लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया पीडीए के लोगों का पुरे प्रदेश में लगातार उत्पीडन भाजपा सरकार में हो रहा है पीड़ित परिवार की मांग पूरी करें सरकार ।निषाद परिवार की हत्या पर भाजपाई मौन है शिवधनी निषाद के परिवार को न्याय दिलाने की लडाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी सपा ।प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यगण हैं डॉ0 राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उ0प्र0, यशपाल सिंह यादव पूर्व विधायक, विजय बहादुर यादव पूर्व विधायक, सुनील सिंह वरिष्ठ नेता, ब्रजेश कुमार गौतम जिलाध्यक्ष, शब्बीर कुरैशी महानगर अध्यक्ष, नगीना प्रसाद साहनी पूर्व जिलाध्यक्ष,अमरेन्द्र निषाद पूर्व विधान सभा प्रत्याशी पिपराइच एवं मनीष कमाण्डो विधान सभा अध्यक्ष, सहजनवॉ शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ पार्टी के गिरीश यादव अखिलेश यादव देवेन्द्र भूषण निषाद, धनंजय सिंह सैथवार आनंद राय राहुल यादव मनोज निषाद हरेंद्र यादव हैरी रफीउल्लाह सलमानी सेराजुद्दीन रहमानी राजेश यादव अनिल भारती अविनाश रामाज्ञा महेंद्र विक्की सोहराब अजीत अर्जून मजनू आदि मौजूद रहे।