Home » ओवर स्पीड व रॉन्ग साइड गाड़ी चलाओगे, तो भरना पड़ेगा चालान
Responsive Ad Your Ad Alt Text

ओवर स्पीड व रॉन्ग साइड गाड़ी चलाओगे, तो भरना पड़ेगा चालान

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। जनपद में 08 दिसंबर 2024 रविवार को अभियान के तहत क्षेत्राधिकार यातायात बलराम व यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी व अन्य यातायात कर्मीयो द्वारा हाइवे पर ओभर स्पीड व रांग साइड का चालान किया तथा लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हाईवे पर जब आप ओवर स्पीड तथा रॉन्ग साइड में ड्राइविंग करते हैं तो न सिर्फ खुद की जान को खतरा रहता है, बल्कि सामने से आने वाले लोगों की जान जाने का भी रिस्क रहता है. रॉन्ग साइड ड्राइव करने पर चालान होगा।आपने देखा कि सड़क पर छोटी सी चूक कितनी जानलेवा हो सकती है। गलत दिशा में ड्राइविंग करना आपको यमराज के दर्शन करा सकता है। इसके अलावा पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस चालान भी कर सकती है। रॉन्ग साइड ड्राइव करने के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार मेहनत करती है। शहर में बढ़ते यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश गाजीपुर ट्रैफिक पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा लेती है। उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वालों को चेतावनी दी गई है। पोस्ट का टाइटल है, ‘रॉन्ग साइड गाड़ी चलाओगे, तो यमराज को पाओगे’।

रॉन्ग साइड ड्राइव करना क्यों खतरनाक?

रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना ट्रैफिक नियमों का बड़ा उल्लंघन है. इससे रोड एक्सीडेंट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी से आमने-सामने की टक्कर होने पर गंभीर चोट लगने या जान जाने का खतरा रहता है.

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text