स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में फिट इंडिया वीक का आगाज हो गया है। इसमें पहली प्रतियोगिता कबड्डी मैच की रही जिसमें कुल चार टीमों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग का प्रथम मैच समाज कार्य व मानवीकी संकाय के मध्य खेला गया जिसमें समाज कार्य की टीम विजेता रही वहीं दूसरा मैच लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम के मध्य हुआ।इस मैच को छात्रावास की टीम ने जीता। फाइनल मैच छात्रावास में समाज कार्य के बीच खेला गया जिसे लाल बहादुर लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास की टीम ने जीत कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग ने समाज कार्य संकाय को एकतरफा पराजित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के के कर कमल द्वारा हुआ। कुलपति जी ने रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। छात्रों को दिए अपने संदेश में कुलपति ने कहा
कि सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए सशक्त ह्यूमन बॉडी का होना भी आवश्यक है तभी हम एक मजबूत राष्ट्र बन सकते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलनुशासक प्रोफेसर के. के. सिंह, क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर संतोष गुप्ता, क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉक्टर नवरत्न सिंह, एवं डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉक्टर राधेश्याम राय,डॉक्टर बीना, डॉ सतीश कुमार, श्री संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कबड्डी के सभी माचो में निर्णय की भूमिका में ए. हरिया प्रसाद,कमलेश, ज्योतिष मौर्य, अमित, वंदना,विवेकानंद, अमरजीत मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में 10 दिसंबर को वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला वर्ग का मैच प्रातः 11:00 बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता से पूर्व विश्वविद्यालय परिवार में अत्यंत खुशी का माहौल बना हुआ है और छात्र-छात्राएं अत्यधिक मात्रा में प्रतिभाग करने के लिए आ रहे हैं।