Home » जल्दी आओ ज्यादा लाभ पाओ के तर्ज पर बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं को सवार्धिक लाभ दिया जाना _इंजीनियर पी जायसवाल
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जल्दी आओ ज्यादा लाभ पाओ के तर्ज पर बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं को सवार्धिक लाभ दिया जाना _इंजीनियर पी जायसवाल

बबलू सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
हाटा कुशीनगर

आज दिनाँक 05/12/24 को विद्युत वितरण उपखण्ड हाटा के अंतर्गत हाटा टाउन और पगरा गाँव मे एकमुश्त समाधान योजना OTS के प्रचार प्रसार के लिए उपखण्ड अधिकारी हाटा इंजीनियर पी जायसवाल के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में अवर अभियंता हाटा ग्रामीण अरविंद कुमार अवर अभियंता हाटा तहसील मुंन्ना कुमार और समस्त विद्युत कर्मी शामिल हुए।अवगत कराना है कि हाटा विद्युत वितरण उपखण्ड के अंतर्गत हाटा तहसील और हाटा ग्रामीण के अंतर्गत OTS योग्य कुल 31498 उपभोक्ता है जिनका कुल विद्युत बकाया 88.11 करोड़ रुपये है जिसमे एकमुश्त समाधान योजना में छूट योग्य अधिभार 22.32 करोड़ रुपये है।योजना का प्रथम चरण 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक है जिसमे जल्दी आओ ज्यादा लाभ पाओ के तर्ज पर बकायेदार उपभोक्ताओं को सवार्धिक लाभ दिया जाना है।बिजली बिल के बकाए में लाभ पाने का यह आखरी मौका है सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपना बकाया बिल जमा कर योजना का लाभ उठाएं।
इस योजना में न जमा करने पर विभागीय नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जाएगी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text