Home » निघासन के फरदहिया गांव में हास्य रस के कथावाचक हेमराज यादव की कथा में उमड़ रहा जन सैलाब
Responsive Ad Your Ad Alt Text

निघासन के फरदहिया गांव में हास्य रस के कथावाचक हेमराज यादव की कथा में उमड़ रहा जन सैलाब

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

लखीमपुर खीरी।
निघासन तहसील अंतर्गत सिंगाही क्षेत्र के फरदहिया गाँव में गत दो दिसम्बर से श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसका समापन 6 दिसम्बर को होगा।बता दें कि हेमराज यादव हास्य रस के कथवाचक हैं जिनको देखने और कथा सुनने के लिए दूर – दूर तक के लोग आते हैं।कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कथा का समय दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक और रात्रि की की बेला में साढ़े 8 बजे से 11 बजे तक कथा सुनाई जाती हैl कमेटी के लोगों ने बताया कि इस कथा की तारीख लेने के लिए 4 महीने तक कथा के साथ में रहे।जहाँ कथा होती थी तो वहीं रुक जाते थे।तब जाकर कहीं उनका कार्यक्रम मिल पाया और इस पांच दिवसीय कथा का आयोजन हो पाया है।हास्य रस के कथावाचक हेमराज यादव को देखने के लिए दोनों बेला में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है।कमेटी के सदस्यों ने पत्रकारों को भी आमंत्रित किया तथा उन्हें सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका अमन किशोर चौरसिया, अश्विन राज, दिनेश राज, दिनेश यादव, प्रदीप राज,नीरज राज, जगदम्बा प्रसाद आदि लोगो की रही।कार्यक्रम का समापन 6 दिसम्बर को होगा।उसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text