गिरिश नारायण शर्मा
स्वतंत पत्रकार विजन
जनपद देवरिया महुवाडीह थाना क्षेत्र के देवरिया मार्ग पर रामपुर गौनरिया चौराहे पर आज दिन में घर लौटते समय बाइक से जा रहे जयकिशन यादव और उनकी पत्नी किरन यादव को देवरिया की तरफ से आ रही पिकअप Up 52T 8202 ने ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही दोनो पति पत्नी की मौत हो गई
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिकअप को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की | खबर ग्राम चिऊरहा हुलासपुर निवासी थाना महुवाडीह जनपद देवरिया के राम किशन s/o स्वर्गीय अयोध्या यादव के भाई और भाभी किसी काम से रामपुर गए थे लौटते समय देवरिया से आ रही पिकअप जिसपर हार्डवेयर का सामान लदा हुआ था जिसके ड्राइवर की लापरवाही से सामने से आ रहे जय किशन और किरन यादव के उपर गाड़ी चढ़ा दिया जहा मौके पर ही दोनो पति पत्नी की मौत हो गई जहा ये खबर सुनते ही घर में चीख पुकार होने लगा और और उनके सुभचिंतको का रो रोकर बुरा हाल है| जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस विभाग आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है