स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर 04 दिसम्बर, 2024 – जिला प्रोबेशन अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को पत्र प्रेषित कर बताया है कि प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन महिला कल्याण अनुभाग-3 द्वारा प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति फेज 5.0 का शुभारम्भ हुआ है, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों को विधि द्वारा प्रदत्त अधिकार तथा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार व जन जागरूकता जनमानस के मध्य किया जाना है, जिसके अन्तर्गत स्वावलम्बन कैंप का आयोजन कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उपरोक्त के अनुपालन कैंप में समस्त अधिकारी, कार्मिकों जिन्हे फार्म भरवाना है, सत्यापन हेतु फारवर्ड करना है एक ही स्थान पर कैम्प में शामिल होंगें विकास खण्डवार कैम्प किये जाने है। जिसमें विकास खण्ड सदर में 06 दिसंबर 2024 को प्रियंका प्रजापति, गीता श्रीवास्तव, देवकली में 07 दिसंबर 2024 को आभा कुशवाहा तथा प्रियंका यादव, करण्डा में 09 दिसंबर 2024 को अशरफ जहॉ तथा आभा कुशवाहा, कासिमाबाद में दिनांक 10 दिसंबर 2024 को सुशील मिश्रा तथा संतोष सिंह, मुहम्मदाबाद में 11 दिसंबर 2024 को गीता श्रीवास्तव तथा प्रियंका प्रजापति, जमानियां में 12 दिसंबर 2024 को अंशु राय, सरिता राय तथा जितेन्द्र दूबे, रेवतीपुर में 13 दिसंबर 2024 को गीता श्रीवास्तव तथा प्रियंका प्रजापति, सैदपुर में 16 दिसंबर 2024 को जगमोहन तथा गौरव वर्मा, बाराचवर में 17 दिसंबर 2024 को सुशील मिश्रा तथा संतोष सिंह, मनिहारी में 18 दिसंबर 2024 को अंशु राय तथा जितेन्द्र दूबे, सादात में 19 दिसंबर 2024 को जगमोहन तथा गौरव वर्मा, भदौरा में 20 दिसंबर 2024 को गीता श्रीवास्तव तथा प्रियंका प्रजापति, जखनियां में 21 दिसंबर 2024 को जगमोहन तथा गौरव वर्मा, भांवरकोल में 21 दिसंबर 2024 को सुशील मिश्रा तथा संतोष सिंह, बिरनों में 23 दिसंबर2024 को अमरीश, आरूषि तथा अर्चना, मरदह में 24 दिसंबर 2024 को अमरीश, अर्चना तथा जगमोहन उपस्थित रहेंगे। उक्त के अनुपालन में उक्त तिथियों को विकासखण्ड परिसर में कैम्प से संबंधित समस्त व्यवस्थाये कराने के साथ ही साथ कैम्प का प्रचार-प्रसार तथा अधिकाधिक लाभार्थियों को संतृप्त/लाभान्वित व्यक्तियों की सूचना जिला प्रोबेशन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि सूचना मिशन शक्ति स्प्रडशीट पर अपडेट की जा सके।