बीआरडी मेडिकल कालेज में आर्थो विभाग में बने अस्टिटेंट प्रोफेसर
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र के दीपगढ़ निवासी योगेंद्र नाथ सिंह व ग्राम प्रधान मंजू सिंह के छोटे पुत्र डॉ अविनाश सिंह बीआरडी मेडिकल कालेज के आर्थो विभाग में अस्टिटेंट प्रोफेसर पद नियुक्त हुए है। इसके पूर्व डॉ अविनाश बीआरडी मेडिकल कालेज के आर्थो विभाग में ही सीनियर रेजिडेंट डाक्टर पद पर कार्यरत थे। इनके चयन को लेकर परिजन सहित क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। बता दें डॉ अविनाश ने गोला कस्बा स्थित गोपाल शिशु मंदिर में प्राथमिक शिक्षा देवरिया में पूर्व माध्यमिक तथा उत्तराखंड के नैनीताल बोर्डिंग स्कूल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट किया। तथा वीसीएसजी गवर्नमेंट मेडिकल कालेज से एमबीबीएस और वर्ष 2010 में हिमालयन इंस्ट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज उत्तराखंड से एमएस आर्थोपोडिक किया। वर्ष 2022 में बीआरडी मेडिकल कालेज के आर्थोपोडिक विभाग में सीनियर रेजिडेंट पद पर कार्यरत रहे। तथा अब बीआरडी मेडिकल कालेज के आर्थोपोडिक विभाग में अस्टिटेंट प्रोफेसर पर चयन हुआ है। इनके चयन परक्षेत्र के लोगो ने ढेर सारी बधाईयां दी है। इनके चयन से ग्रामीण क्षेत्र में उच्च चिकित्सा सेवा की कमी पूरी होगी ।