स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर विश्व एड्स दिवस 2024 जिसका “सही मार्ग अपनाएँः मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार पर फातिमा अस्पताल गोरखपुर, द्वारा पद यात्रा निकाल कर रैली के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, महापौर, गोरखपुर ने हरी झंडी दिखाकर पद यात्रा का शुभारंभ किया तथा कार्यक्रम के उददेश्य के बारे में संदेश देते हुए कहा कि, “एडस की जागरूकता ही बचाव है उन्होने यह भी कहा कि हम एडस के मरीज से प्रेम एवं सदभाव की भावना से देखें न की उन्हें हम मरीज की भावना से देखें।” आदरणीय श्री अभिनव त्यागी आई.पी.एस.. (एस.पी. सिटी, गोरखपुर), और उन्होंने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा “एडस की जागरूकता ही बचाव है हमे जागरूक रह कर सुरक्षित जीवन अपनाना चााहिए और जीवन हमारा अनमोल है फातिमा अस्पताल के निदेशक आदरणीय फा० डॉ. संतोष सेबास्टियन ने कहा कि, “एडस से डरे नही इसे समझे ओर सशक्त बनें उन्होने यह भी कहा कि एडस के प्रति जागरूकता ही बचाव है।” रैली चेतना चौक से आंरभ होकर टाउनहाल चौराह से होते हुए जिला अस्पताल के प्रांगण पहुँची। जिला अस्पताल के मैदान में विश्व एड्स दिवस के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष कुमार दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोरखपुर का स्वागत फातिमा अस्पताल की डॉ० दिव्या राय, एम.डी. पैयालोजिस्ट ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोरखपुर द्वारा एड्स जागरूकता की जानकारी देते हुए कहा कि, “एड्स एक ऐसी बीमारी है जो हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करती है। यह बीमारी केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी प्रभावित करती है। आज भी पीड़ित व्यक्तियों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है। इस भेदभाव को समाप्त करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।