स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार द्वारा थाना सिकरीगंज का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना सिकरीगंज कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर,त्योहार रजिस्टर,भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। और उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव के लिए निर्देशित किया गया।जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई महिला हेल्प डेस्क की शिकायतों के संबंध में निस्तारण की समीक्षा करते हुए थाना सिकरीगंज द्वारा उनकी शिकायतों पर कृत्य कार्रवाई की जांच की गई तो पाया गया कि महिला हेल्प डेस्क कर्मी द्वारा अच्छा बर्ताव एवं कार्य किया जा रहा है,जिसमें महिला पुलिसकर्मी के कार्य की सराहना की गयी।रजिस्टर इंट्री चेक की गयी तथा तद्नुसार इंट्री के निर्देश दिये गये। बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जन समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिसकर्मियों की समीक्षा की गयी। समय से बीट सूचना अंकित कराने के लिए निर्देशित किया गया।प्रत्येक जन शिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक थाना सिकरीगंज कमलेश कुमार को करने के लिए निर्देशित किया गया। मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने के लिए निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके एंव लावारिश वाहन,माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया के प्रस्ताव को प्रस्तुत कर निस्तारण के निर्देश दिये।सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये गये।ग्राम प्रहरीयों एवं थाने पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना गया एवं उन्हें अपने कर्तव्यों के पालन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए। इस मौके पर,पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार, खजनी क्षेत्राधिकारी उदय प्रतापसिंह एवम थाना सिकरीगंज कमलेश कुमार , वरिष्ठ उप निरीक्षक भूपेंद्र तिवारी,उप निरीक्षक प्रभात सिंह,उप निरीक्षक विजय शंकर यादव,अतुल राय,हेड मोहरिर रवि प्रकाश पाठक, सीसीटीएनएस अजय कुमार गुप्ता,चौकी प्रभारी दुघरा राकेश कुमार ,हेडकांस्टेबल विनीत सिंह,मौजूद रहे।