Home » नासा के जाने माने वैज्ञानिक डॉ कुमार कृष्ण ने आईटीएम मे किया सेमिनार,छात्रों को किया प्रोत्साहित
Responsive Ad Your Ad Alt Text

नासा के जाने माने वैज्ञानिक डॉ कुमार कृष्ण ने आईटीएम मे किया सेमिनार,छात्रों को किया प्रोत्साहित

संस्थान के छात्र—छात्राओं को बेहतर ज्ञान और अनुभव दिलाना पहली प्राथमिकता — विनय कु. श्रीवास्तव

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

महराजगंज जनपद के एकमात्र उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान आईटीएम महराजगंज में छात्र—छात्राओं को बेहतर ज्ञान और अनुभव दिलाने के उदृदेश्य से नासा के महान वैज्ञानिक डा कुमार कृष्ण द्रारा एक सेमिनार का आयोजित किया गया । जिसका विषय प्रेरणा,नवाचार,अन्वेषण– महान भविष्य की आवश्यकता रख गया था । नासा के महान वैज्ञानिक डा कुमार कृष्ण ने आईटीएम के सभी संकायों के छात्रगणों के बीच अपने अनुभवों को साझा किया । मिली जानकारी के अनुसार डा कुमार एक महान वैज्ञानिक के साथ ख्याति प्राप्त प्रोफेसर तथा 170 से अधिक टेक्निकल पेपर के लेखक भी हैं। मुल रूप से जम्मू कश्मीर निवासी डा कुमार को अनेको अवार्ड से भी नवाजा अया है । वर्तमान समय मे दुनिया के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र छात्राओं को अपने अुभव का लाभ देते रहते है । देश के प्रति अपने प्यार के वजह में देश के कोने कोने मे जाकर अपने अनुभवों से लोगो को अवगत कराते हुये जागरूकता भैलाते है । संस्थान के निदेशक डॉ सैय्यद सालिम सईद ने कहा कि ये हम सभी लोगों के लिए बड़े ही सौभाग्य और गर्व की बात है कि इतने बड़े वैज्ञानिक आज हम लोगों के बीच उपस्थित होकर अपने अनुभव और ज्ञान से हम लोगों का लाभान्वित कर रहे हैं। इनकी इतनी उपलब्धियां हैं उन्हें गिन पाना आसान नहीं है। जिसके नाम के साथ नासा जुडा हो वो अपने आप मे एक महान ब्यक्ति होगा । इस अवसर पर सबसे पहले संस्थान के निदेशक डा सैय्यद सालिम सईद तथा आयुर्वेदा के प्राचार्य डा एच एन डे ने पुष्पगुच्छ देकर डा कुमार का स्वागत किया।
प्राचार्य विशेष शिक्षा व मीडिया प्रभारी अवनीश कुमार मिश्र ने बताया की इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ सैय्यद सालिम सईद, कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार,उप निदेशक डीके सिंह, आयुर्वेदा के प्राचार्य डा एच एन डे, डीन अमित कुमार मिश्र, कुलसचिव अमित श्रीवास्तव, सिविल के विभागाध्यक्ष वी के पटेल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष नूरुद्दीन खान, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष अमित कौशल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष उपनेष कुमार, श्याम सुन्दर गुप्ता, जयंत मणि, डा अब्दुलकरीम, शाहबाज अहमद, डा धीरेंद्र सिंह, आनंदिता सिंह, राहुल चौधरी, डिप्लोमा प्रिंसिपल अजीत कुमार राय आदि ने डा कुमार को आभर ज्ञापित किया । संस्था के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के एकमात्र उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान होने के नाते हमारी जिम्मेदारी कुछ ज्यादा है हम हमेशा से प्रयास करते है कि अपने बच्चों को हर वो अवसर उपलब्ध करायें जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। हम आभारी हैं डॉक्टर कुमार के जिन्होंने हमारे बच्चों के बीच आकर अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वह अपने भविष्य के लिए किस तरह से कम करें । इस अवसर पर संस्थान द्वारा संचालित सभी कोर्सो के विभागाध्यक्ष शिक्षक,एवं छात्र — छात्रायें उपस्थित रही ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text