स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर गोला तहसील मुख्यालय के बगल में स्थित लक्ष्मी प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को संविधान दिवस मनाते हुए छात्रों को अपने अधिकार अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक गिरधारी लाल स्वर्णकार प्रबंधक भागीरथी स्वर्णकार प्रबंध निदेशक अमरनाथ वर्मा के दीप प्रज्वलन तथा अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक ने संविधान की उद्देशिका की शपथ छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक और शिक्षिकाओं को दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक करुणेश मिश्रा ने संविधान के महत्व और उद्देश्य के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।अर्जुन प्रजापति ने संविधान की महत्व पर प्रकाश डाला विद्यालय के संरक्षक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान सम्मान विधि या कानून है ।जो प्रशासनिक ब्यवस्था को संचालित करने के लिए आवश्यक है।भारत के संविधान में सभी समाज धर्म व संप्रदायों संतो को समान अधिकार दिया गया है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि संविधान के महत्व को समझते हुए प्रत्येक छात्र-छात्राओं को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर संविधान के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।रेखांकन व चित्रांकन के माध्यम से तथा भारत के मानचित्र पर मानव श्रृंखला के माध्यम से तथा अनुच्छेद लेखन के माध्यम से संविधान के उद्देश्य एवं महत्व के संदेशों को सम प्रेषित किया गया विद्यालय की प्रधानाचार्य एकता वर्मा,रेवरन डी के सिंह सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें जागरूक होने का संदेश दिया। इस अवसर पर मनीष यादव अनूप सिंह दुर्गेश धर दुबे अर्जुन प्रजापति करुणेश मिश्रा रमेश यादव विनय सिंह लव तिवारी आज उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दुर्गेशधार दुबे ने किया