Home » बीएसए प्रवीण तिवारी के निर्देशन में निघासन ब्लाक में अपेक्षाओं के अनुरूप सम्पन्न हुई नैट परीक्षा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

बीएसए प्रवीण तिवारी के निर्देशन में निघासन ब्लाक में अपेक्षाओं के अनुरूप सम्पन्न हुई नैट परीक्षा

*निघासन बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय तकियापुरवा सहित कई स्कूलों में जाकर लिया परीक्षा का जायजा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

लखीमपुर खीरी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में निपुण असिसमेन्ट परीक्षा विभाग की अपेक्षाओं के अनुरूप सम्पन्न हो गयी।
इस दो दिवसीय परीक्षा के आयोजन में विभाग के सभी कर्मचारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और अभिभावकों व बच्चों से लगातार संपर्क बनाकर अपेक्षानुसार बच्चों की उपस्थिति को भी अमलीजामा पहना दिया।
निघासन ब्लाक में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का आकलन करने के लिए सोमवार को सभी स्कूलों में कक्षा एक से 3 के बच्चों की नेट निपुण एसेसमेंट टेस्ट परीक्षा व मंगलवार को कक्षा चार से आठ तक की यही नैट परीक्षा संपन्न हुई।परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक हुई।इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग की गई।इसी कड़ी में निघासन ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया।खंड शिक्षा अधिकारी निघासन ने सिंगाही न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तकिया पुरवा में पहुंचकर परीक्षा में भाग ले रहे बच्चों की संख्या जानी।यहां पर कक्षा चार व पांच के 30 बच्चों में से सभी 30 बच्चे परीक्षा देते मिले।इस पर बीईओ ने शत प्रतिशत उपस्थिति पर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक दुर्गेश दुबे सहित समस्त स्टाफ की सराहना की।इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय फ़रदहिया और नौरंगाबाद सहित कई अन्य स्कूलों का भी निरीक्षण कर वहाँ परीक्षा का जायजा लिया और स्टॉफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text