केएमसी मेडिकल कॉलेज के छात्र— छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के बीच संविधान विषय पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ-साथ प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया था। जिसमें एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर एक में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज के डीन प्रोफेसर डॉक्टर संकल्प द्विवेदी ने संविधान के विषय में बच्चों को जानकारी दी, साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के निर्माण के लिए किस तरह की अवधारणा रखी गई थी और किन सभी विषयों को ध्यान में रखकर संविधान का निर्माण किया गया । उन्होंने आगे बताया कि एक डॉक्टर के तौर पर हमें अपनी किन जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। साथ ही साथ हमें संविधान की भी जानकारी रखनी चाहिए । कार्यक्रम को कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में हम सभी को संविधान की संपूर्ण जानकारी रखनी चाहिए और उसके सही अनुपालन का प्रयास करना चाहिए। संविधान हम सब का मौलिक अधिकार है । कार्यक्रम को प्रोफेसर डॉक्टर नीरज बेदी और संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर सभी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ सभी शिक्षक, छात्र और सभी अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे ।