Home » सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में दिशा समिति का बैठक संपन्न
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में दिशा समिति का बैठक संपन्न

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक की सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता एवं बलिया सांसद सनातन पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक जमानियां ओमप्रकाश सिंह, विधायक मोहम्मदाबाद सुऐब अंसारी,  विधायक सैदपुर अंकित भारती, विधायक सदर जयकिशन शाहू, विधायक  जंगीपुर डा0 वीरेन्द्र यादव, विधायक जखनियां बेदीराम, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एंव ब्लाक प्रमुखो, नामित प्रधानगणो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बैठक मे सांसद द्वारा सदन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। बैठक मे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने  बैठक का एजेण्डा बिन्दू विस्तारपूर्वक समिति के सम्मुख पी पी टी के माध्यम से  प्रस्तुत किया गया।अध्यक्षता करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने केन्द्र/राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जिले के पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुॅचाने एवं केन्द्र/प्रदेश सरकार की योजनाओं को मूलरूप देने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही विकास कार्यो को समयबद्धता के साथ जनप्रतिनिधियों को कराये जाने वाले कार्याे के सम्बन्ध मे अवगत कराते हुए सम्बन्धित कार्याे को पूर्ण कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने जमानियां मे 03.09.2023 एंव 12.05.2024 को आये आंधी तुफान आपदा से क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं उससे सम्बन्धित समाग्री के अनुमोदन के सम्बन्ध मे समिति को अवगत कराया । बैठक के दौरान विधायक/सदस्य/जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो के  जर्जर सड़कों, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता एवं संचालन, नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी की उपलब्धता, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत पेयजल की उपलब्धता एवं पाईप लाइन डालने के पश्चात सडकों की मरम्मत आदि अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया। सांसद  द्वारा  समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक के दौरान उठाई गई समस्त समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने एवं की जा रही कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने तथा गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये विभागीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाने हेतु अधिकारियों से ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।  
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद द्वय द्वारा समीक्षा की गई तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन व रोजगारपरक योजनाओं का लाभ गांव के किसान, मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों को पहुंचाने के लिये सभी विभागीय अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। सांसद ने समस्त विभागों को केंद्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सूची एवं उनकी प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शासन द्वारा जो भी छोटी बड़ी योजनाए संचालित हो रही उनकी होने वाले बैठको मे जनप्रतिनिधियो को अवश्य सम्मिलित किया जाये। बैठक मे विद्युत, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाव बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण/शहर) , राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल , प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, समेकित बाल विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यकम, एवं टेलिकाम, रेलवेज, हाईवेज, वाटरवेज, माइन्स आदि के सम्बन्ध में कराये गये कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी।बैठक के दौरान उपस्थित विधयक/सदस्य/जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी  ने उक्त समस्याओं के संबंध में संबधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने एवं जनप्रतिनिधिओं को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रदेश/शासन की प्राथमिकताओं में शामिल योजनाओं सहित जनपद के जन कल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्याे को गुणवत्ता सहित समय से पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक के दौरान जो भी निर्देश दिये गये है उन सभी निर्देशों का पालन जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं अधिकारियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार,  मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text