स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 26 नवम्बर, को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता जिसमें कुल 08 खेल विधा (एथलेटिक्स, बालीवाल, कुश्ती, कबड्डी, फुटबाल, भारोत्तोलन, जूडो व बैडमिण्टन) में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग (बालक एवं बालिका) का आयोजन दिनांक 26, 27 व 28 नवम्बर, 2024 को जिला खेल स्टेडियम गाजीपुर में आयोजित किया गया है। प्रथम दिवस 26 नवम्बर, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से एथलेटिक्स, कबड्डी बालीवाल, कुश्ती एवं भारोत्तोलन और द्वितीय दिवस 27 नवम्बर, 2024 को फुटबाल, बैडमिंटन व जूडो की प्रतियोगिता होगी, ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी अपना आधार कार्ड/जन्मतिथि प्रमाण पत्र के साथ ही भाग ले सकेगें।