अयोध्या। ग्राम पंचायत सारी के मजरे मिश्रा का पुरवा गाँव निवासी चार बेसहारा बेटियों के लिये चाणक्य परिषद व प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मदत्त पाठक ने देवदूत बनकर सहारा बनने का काम किया है। ज्ञातव्य हो कि उक्त गाँव निवासी स्वर्गीय राम मूर्ति मिश्रा जो कि पेशे से वकालत करके अपना जीविकोपार्ज़न करते थे। कुछ वर्ष पूर्व उनकी मृत्यु हो गई थी तो उनकी पत्नी अकेले अपनी चार बेटियों की देखरेख करती थी, इसी बीच बीमारी के चलते मिश्रा जी की पत्नी की भी मृत्यु हो जाने से घर में कोई और सदस्य न होने से सर से मातापिता का साया उठने के बाद ही चारों बेटियाँ अकेले पड़ गई। ज्ञातव्य हो कि चार बेटियों में से एक बेटी की शादी आगामी 2 दिसंबर को होनी निश्चित है। इस बात की जानकारी चाणक्य परिषद के माध्यम से जब प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मदत्त पाठक को हुई तो जिसके चलते आज धर्मदत्त पाठक के नेतृत्व में चाणक्य परिषद के पदाधिकारियों ने मृतक के घर पहुँचकर उनकी बेटी की शादी में आर्थिक सहायता करते हुये 1 लाख 1 हज़ार रुपये का सहयोग देने का काम किया है। ज्ञात हो कि चाणक्य परिषद ने 50 हज़ार रुपये संगठन के आधार पर सामूहिक रूप से तथा धर्मदत्त पाठक ने 51 हज़ार रुपये व्यक्तिगत रूप से सहयोग किया है। जिसकी क्षेत्र में चारों ओर प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, महामंत्री राधेश्याम मिश्रा, उपाधयक्ष काशीनाथ तिवारी, कोषाध्यक्ष क्षीरेश्वर दत्त मिश्र, संरक्षक विनय तिवारी संरक्षक, दिलीप राम तिवारी प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा घनश्याम मिश्रा धर्मदत्त पाठक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।