Home » सहस्त्रार्जुन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाया गया
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सहस्त्रार्जुन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाया गया

स्वतंत्र पत्रकार विजन
रवि सिंह की रिपोर्ट

बखिरा/संत कबीर नगर॥नगर पंचायत कस्बा स्थित राम जानकी धर्मशाला में हैहय वंशीय ताम्रकार समाज द्वारा शुक्रवार को राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कसेरा समाज के लोगों ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया।कसेरा समाज के लोग प्रत्येक वर्ष कार्तिक शुक्ल सप्तमी को भगवान श्री सहस्त्राबाहु अर्जुन की जयंती मनाते हैं।कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे धर्मेन्द्र उर्फ काका ने बताया कि सहस्राअर्जुन एक हैहयवंशी राजा थे। वे भगवान विष्णु के 24वें अवतार माने गए हैं। समाज के लोगों ने जयंती महोत्सव के दिन अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जयंती महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।हनुमान कसेरा ने बताया कि भागवत पुराण में भगवान विष्णु व लक्ष्मी द्वारा सहस्रबाहु महाराज की उत्पत्ति की जन्मकथा का वर्णन है। उन्होंने भगवान की कठोर तपस्या करके 10 वरदान प्राप्त किए और चक्रवर्ती सम्राट की उपाधि धारण की। सहस्रबाहु भगवान दत्तात्रेय के भक्त थे और दत्तात्रेय की उपासना करने पर उन्हें सहस्र भुजाओं का वरदान मिला था। इसीलिए उन्हें सहस्रबाहु अर्जुन के नाम से जाना जाता है। सहस्रार्जुन जयंती क्षत्रिय धर्म की रक्षा एवं सामाजिक उत्थान के लिए मनाई जाती है।इस मौके पर उमां शंकर मस्टर,दिलीप कसेरा,शिव शंकर कसेरा,किशन कसेरा,हनुमान कसेरा,राजू कसेरा,पंकज कसेरा मनीष कसेरा,सोनू कसेरा,वीरेंद्र उर्फ लाला आदि लोग उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text