स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर – उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के 06 नवम्बर 2024 के द्वारा व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के निर्देशानुसार 09 नवम्बर, 2024 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त तहसीलो में विधिक सेवा दिवस मनाया गया एवं इस अवसर पर रैलियां निकाली गई। विधिक सेवा दिवस मनाये जाने का उद्देश्य आम जनमानस में उनके अधिकारों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं व्यापक प्रचार-प्रसार जागरूक किया जाना है। उक्त के सम्बन्ध में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 09 नवम्बर 2024 को विजय कुमार , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के द्वारा प्राथमिक विद्यालय, महुआबाग विशेश्वरगंज से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया एवं विधिक सेवा दिवस का शुभारम्भ किया गया तथा वृद्ध आश्रम छावनी लाइन गाजीपुर व तुलिका पब्लिक स्कूल रौजा गाजीपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे सदर नायाब तहसीलदार पंकज उपाध्याय लीगल एड डिफेंस काउंसिल का चीफ रतन श्रीवास्तव, असिस्टेन्ट दिपक राय व कृति कुमारी , सिविल बार संघ के सम्मानित अधिवक्ता कमल प्रकाश श्रीवास्तव व मुख्याल के पराविधिक स्वयंसेवकगण सत्य प्रकाश, उजाला श्रीवास्तव, महिला कल्याण विभाग की सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति,सरीन फातिका, राकेश कुमार पाण्डेय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण ईश्वर दयाल भारती, अरविन्द कुशवाहा एवं संजीव कुमार भारती उपस्थित रहे।