Home » आस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर की गई मंगल कामना
Responsive Ad Your Ad Alt Text

आस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर की गई मंगल कामना

महापर्व छठ पूजा पर उमड़ा जनसैलाब नदी किनारे रहा मेला जैसा दृश्य

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर भगवान भास्कर के सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा पर निर्जल व्रत रखकर श्रद्धालु व्रती महिलाओं ने गुरुवार को पुत्र प्राप्ति व उसकी कुशलता के साथ दीर्घायु की कामना तथा पूरे परिवार की सुख समृद्धि के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर सरयूं नदी घाटों व गावों में छठ माता के गीत को गाते हुए व्रती महिलायें व उनके परिवार के लोग हर्षोल्लास के साथ नदी तालाबों व पोखरों में किनारे पहुचकर जल में प्रवेश कर हाथों में पूजा की थाली लेकर आराधना करते हुए डूबते भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर मंगल कामना किया। व्रत का समापन शुक्रवार को उगते भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद करेंगी।व्रती महिलाएं पुनः गीत गाती हुयी अपने अपने घर पर पहुचकर अपने देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर पारण करेंगी।गोला क्षेत्र में सरयू नदी घाटो पर पक्का घाट बेवरी गाँव में स्थित श्याम घाट रामामऊ तुर्कवलिया मेहड़ा बरदसिया बिसरा तथा ग्रामीण क्षेत्रो में डाँड़ी बाजार भर्रोह रामामऊ तुर्कवलिया कास्त मिश्रौली बनकटा सेमरी चौकड़ी बड़ैला पकड़ी भर्रोह रानीपुर मन्नीपुर कुशभौना आदि गावो में लोगो ने धूम धाम से लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत पर जाकर भगवान सुर्य को अर्ध्य अर्पित किया।महापर्व छठ पूजा पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा।वहीं नगर पंचायत गोला के समाजसेवी लोग भी इस पावन पर्व पर उपस्थित होकर श्रद्धालुओ की देखरेख में लगे रहे।और नगर पंचायत गोला कार्यालय की तरफ से साफ सफाई पथ प्रकाश व्यवस्था बैरिकेटिंग सजावट आदि की व्यवस्था सुदृढ़ किया गया था।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text