Home » अध्यात्मिक रैली निकाल कर लोगों को किया जा रहा जागरूक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अध्यात्मिक रैली निकाल कर लोगों को किया जा रहा जागरूक

(जय गुरुबंदे आश्रम में सत्संग कार्यक्रम 13 नवंबर से 15 नवंबर तक)

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
संवाददाता

वाराणसी/ चिरईगांव। जय गुरुबंदे आश्रम के आस्थावान/श्रद्धालुओं द्वारा आम जनमानस के कल्याण हेतु जय गुरुबंदे जी के उद्देश्य एवं उपलब्धियो को जन जन तक फैला रहे हैं। जय गुरुबंदे आश्रम छितौना, विकासखंड- जाल्हुपुर ,जनपद- वाराणसी उत्तरप्रदेश में तीन दिवसीय छितौना धाम महोत्सव का आयोजन आश्रम के स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहा है। आश्रम के मीडिया प्रभारी शशि यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताएं कि छितौना धाम महोत्सव का प्रारंभ 13 नवंबर एवं समापन 15 नवंबर को होगा जहां पर सत्संग भजन ध्यान योग का कार्यक्रम प्रत्येक दिन सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक, दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक, एवं सायं 7:00 बजे से 9:00 बजे तक आयोजित होगा। तीनों दिन में किसी एक दिन नाम दान का भी कार्यक्रम होगा। छितौना धाम महोत्सव में हजारों हजारों की संख्या में आस्थावान /श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं को रहने खाने पीने की समुचित व्यवस्था आश्रम की कमेटी के द्वारा किया जा रहा है । जय गुरुबंदे स्वर योग साधना के आश्रम भारत के अन्य राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों जैसे वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर ,बलिया, आजमगढ़ मऊ, गोरखपुर आदि जिलों में दर्जनों आश्रम स्थापित किए गए हैं जहां नियमित सत्संग, भजन ,ध्यान योग का कार्यक्रम संचालित होता रहता है। छितौना धाम महोत्सव में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर लाभ प्राप्त कर सके इस संदर्भ में आस्थावान/ श्रद्धालुओं द्वारा गाजीपुर,वाराणसी ,जौनपुर, मऊ बलिया, चंदौली आदि जनपदों में आम जनमानस को जागरुक कर रहे हैं। मानव को किसी तत्वदर्शी महापुरुष के सानिध्य में रहकर उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अपने गृहस्थ आश्रम में रहते हुए पालन एवं जीवन यापन करे तो उसके आत्मा परमानंद की प्राप्ति करके संसार सागर से तरकर अमर हो जाता है अतः आयोजित छितौना धाम मे अधिक से अधिक लोग आकर सत्संग भजन ध्यान योग का लाभ प्राप्त करे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text