स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के उतरौली निवासी एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर मनीष कुमार पांडेय को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। इसकी सूचना पर उनके पैतृक गांव उतरौली मे पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने इंजिनियर मनीष कुमार पांडेय को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर सपा सुप्रिमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। नवनियुक्त प्रदेश सचिव इंजिनियर मनीष कुमार पाण्डेय ने सपा में बडी जिम्मेदारी दिए जाने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है, उसका वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। बधाई देने वाले समर्थक बहुत उत्साहित दिखे।