जनपद गोरखपुर जनपद में बीती रात एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक घटना सामने आई है। यहां पुलिस पर हमले का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर रही थी, तभी उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में एस आई सचिन व आरक्षी अजीत बबलू को चोटें आई हैं।पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार करने के लिए ग्राम गोपलापुर गई थी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस उसे थाने ले जा रही थी, तभी राहुल के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में शामिल तीन महिला प्रियंका पुत्री राजेश प्रीति पुत्री राजेश व कौशल्या पत्नी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, हत्या का प्रयास करने समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।