Home » अति प्राचीन रामलीला कमेटी शिव मंदिर जखनियां में विशाल मेले का आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अति प्राचीन रामलीला कमेटी शिव मंदिर जखनियां में विशाल मेले का आयोजन

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर जखनिया। अति प्राचीन रामलीला कमेटी शिव मंदिर जखनिया के द्वारा आज विशाल मेले का आयोजन जखनिया बाजार में किया गया। वहीं आज पूर्णमासी के अवसर पर यहां भगवान श्री रामचंद्र जी की झांकी नई सड़क रेलवे स्टेशन चौराहा तहसील मुख्यालय पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए शिव मंदिर पर पहुंची मेला में आए दर्शकों द्वारा प्रभु श्री राम के जयकारे से पूरा मेला परिसर भक्तिमय दिखाई दिया। रामलीला कमेटी के आयोजन मंडल द्वारा पूरे बाजार में प्रभु श्री रामचंद्र लक्ष्मण और मां सीता की झांकी धूमधाम के साथ हर वर्ष निकालीं जाती है। आज़ रामलीला के मंचन के द्वारा सीता माता हरण राम रावण युद्ध सहित सभी पात्रों का सजीव चित्रण करते हुए प्रभु श्री राम द्वारा रावण पर विजय तदोपरांत रावण वध का मंचन किया गया अति प्राचीन रामलीला कमेटी शिव मंदिर जखनिया द्वारा प्राचीन समय से ही दशहरा के पांचवें दिन यहां रावण दहन का आयोजन कराती चली आ रही है। आज के इस कार्यक्रम प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक गुप्ता ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता उर्फ नंदू भैया के द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र जी की आरती उतारी गई इसके बाद रामलीला का मंचन प्रारंभ हुआ आज इस मौके पर प्रमुख रूप से हीरालाल मौर्य लाल यादव मनोज यादव महेंद्र यादव संतोष यादव विक्रमादित्य विश्वकर्मा नवीन चौबे सुजीत सिंह पति प्राचीन रामलीला कमेटी शिव मंदिर समिति हुरमुजपुर राम पंकज लक्ष्मण कान्हा शर्मा सीता नवीन चौबे कोषाध्यक्ष दीनानाथ प्रजापति अध्यक्ष विक्रमादित्य विश्वकर्मा संचालक बृजेश प्रजापति हनुमान सुजीत सिंह रावण शिवगोपाल पांडे सहित तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत भुड़कुडा़ कोतवाली की पुलिस मौके पर तैनात रही।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text