Home » बेलरायां मिल में सर्वेश वर्मा,सुच्चा सिंह, प्रगट सिंह और दयाशंकर बने डायरेक्टर
Responsive Ad Your Ad Alt Text

बेलरायां मिल में सर्वेश वर्मा,सुच्चा सिंह, प्रगट सिंह और दयाशंकर बने डायरेक्टर

*सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां प्रबंध समिति चुनाव

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

लखीमपुर खीरी।
सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां का प्रबंध समिति का संचालक चुनाव सकुशल निपट गया।इस चुनाव को सम्पन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी भारत प्रसाद,सह निर्वाचन अधिकारी अनुज अवस्थी के साथ निघासन एसडीएम और सीओ का बहुत बड़ा रोल रहा।
जिला मुख्यालय पर अर्बन बैंक के चुनाव में हुई घटना के बाद इस चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना अपने आप मे एक बहुत बड़ी चुनौती थी।लेकिन पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और आरओ व एआरओ की दृढ़ इच्छाशक्ति ने इसे निर्विवाद ढंग से करा दिया।
बेलरायां चीनी मिल में कुल 11 डायरेक्टर (संचालक) अपने वायस चेयरमैन का चुनाव करते हैं।इन 11 संचालकों में से सात संचालक पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।गुरुवार को शेष चार सीटों पर चुनाव हुआ।खैरटिया से प्रगट सिंह 10 वोट पाकर संचालक बने।जबकि दूसरे उम्मीदवार गुरुचरन सिंह को आठ वोट मिले।गंगानगर से सुच्चा सिंह 11 वोट पाकर संचालक बने।जबकि वीपी भल्ला 10 वोट पाकर यह चुनाव हार गए।नौरंगाबाद से दयाशंकर संचालक बने।उन्हें 10 और दूसरे उम्मीदवार अवधराम को सात वोट मिले।पचपेड़ा क्षेत्र से सर्वेश वर्मा डायरेक्टर बने।उन्हें 14 वोट मिले जबकि दूसरे उम्मीदवार बैजनाथ को पांच वोट मिले।

गंगानगर सीट के हारे जीते प्रत्याशियों ने कायम की मिसाल

इस चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला गंगानगर सीट पर हुआ।यहां वीपी भल्ला मात्र एक वोट से यह चुनाव हार गए।जबकि सुच्चा सिंह ने एक वोट से जीत दर्ज कर वीपी भल्ला को मात दी।लेकिन इस एक वोट की हार जीत के बाद जो हुआ उसने हमारे लोकतंत्र को सही मायनों में जिंदाबाद कर दिया।रिजल्ट आने के बाद वीपी भल्ला और सुच्चा सिंह एक दूसरे के गले मिले।हाँथ मिलाया,मुस्कुराए और आपसी राजनीतिक कटुता के इस दौर में सबको एक आईना दिखाकर अपनी-अपनी राह चले गए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text