Home » डीएम के कन्या शक्ति वंदन कार्यक्रम में अलग अंदाज में दिखे तकियापुरवा स्कूल के बच्चे
Responsive Ad Your Ad Alt Text

डीएम के कन्या शक्ति वंदन कार्यक्रम में अलग अंदाज में दिखे तकियापुरवा स्कूल के बच्चे

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

लखीमपुर खीरी।
शहर में स्थित नवीन गल्ला मंडी में कन्या शक्ति वंदन कार्यक्रम में 1100 बालिकाओं का सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखीमपुर खीरी जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे।साथ ही जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा भी मौजूद रहे।खीरी के जिला प्रशासन ने इतिहास रचा और 1100 कन्याओं का एक साथ पूजन सीएम योगी के मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुआ।कन्या शक्ति वंदन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल व राज्य मंत्री महिला कल्याण प्रतिभा शुक्ला ने संयुक्त रूप से बेटियों को उपहारों का तोहफा व आशीर्वाद दिया।बताते चलें कि जिलाधिकारी द्वारा 1100 कन्याओं का सामूहिक कन्या शक्ति वंदन कार्यक्रम नवीन गल्ला मंडी में किया गया गया। इसके तहत प्रत्येक ब्लॉक से 75 – 75 बालिकाओं को कार्यक्रम में भाग लेने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।इसी के तहत निघासन ब्लाक के बेसिक के 15 स्कूलों की कक्षा एक से कक्षा तीन की 75 बालिकाये शामिल हुई।इसी क्रम में निघासन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तकिया पुरवा की नोडल शिक्षिका गीता मौर्य ने अपनी पांच छात्राओं हिमांशी, गुनगुन, आरुषि, नेहा व रचना मौर्य के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।प्राथमिक विद्यालय तकिया पुरवा के बच्चों की वेशभूषा अत्यंत लुभावनी थी।निघासन खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद व वहां उपस्थित अन्य अधिकारियों ने बच्चों की वेशभूषा की प्रशंसा की।बताते चलें कि पांचो छात्राओं ने अलग-अलग प्रकार से अपने बालों को विशेष जूड़ो से सजा रखा था,जिससे कि यह बच्चे सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।जिलाधिकारी के कन्या शक्ति कार्यक्रम में प्रतिभाग करके व उपहार पाकर बच्चे व अभिभावक बहुत खुश नजर आए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text