स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर । सेवराई तहसील क्षेत्र के नौली में बृहस्पतिवार की रात दुर्गा पूजा समिति एवं सांस्कृतिक मंच नौली के द्वारा समाजसेवी रामविलास सिंह द्वारा देवी जागरण का भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ हजारों की संख्या में पंहुचे भक्तों से पूरा नागा बाबा प्रांगण खचाखच भर गया था।
जिसमें भोजपुरी लोकगीत गायक गोपाल राय और उनकी टीम ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धा और भक्ति के साथ हुई, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जागरण का आयोजन रात आठ बजे शुरू हुआ और यह देर रात तक जारी रहा। कार्यक्रम में भक्ति गीतों की धुन पर लोग झूम उठे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। भोजपुरी लोकगीत गायक गोपाल राय ने अपने गायन के माध्यम से देवी मां की महिमा का गुणगान किया। उनके साथियों ने भी विभिन्न भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मां दुर्गा पंडाल नागा बाबा प्रांगण नौली में एक विशेष सजावट की गई थी, जिसमें रंग-बिरंगी लाइटिंग और फूलों की सजावट ने समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने देवी मां से आशीर्वाद मांगा और उनकी आराधना में पूरी श्रद्धा से शामिल हुए।
समाजसेवी रामविलास सिंह ने कहा, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य मां की महिमा को लोगों तक पहुंचाना और उनके प्रति आस्था को बढ़ाना था।” कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी भक्तों ने जय माता दी के नारे लगाए, जिससे वातावरण भक्ति के रस में डूब गया। इस सफल आयोजन ने क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया है और भक्तों के दिलों में मां के प्रति श्रद्धा को और गहरा किया है। दुर्गा पूजा समिति एवं सांस्कृतिक मंच का अध्यक्ष राम पुकार पांडेय ,कोषाध्यक्ष रामनारायण मिश्र, मुख्य पुजारी कामेश्वर पांडेय,श्याम कुमार सिंह, चंदन सिंह, मोनू सिंह, विनय पांडेय, आनंद पांडेय, सत्येंद्र सिंह, राजकुमार सिंह,भूतपूर्व प्रधान लाल बहादुर सिंह, समाजसेवी रामविलास सिंह, हरिशंकर सिंह, नथुनी सिंह, जटाशंकर सिंह, सूरज सिंह आदि
ग्रामवासी उपस्थित रहे।