स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के जोन और मण्डल कमेटी गोरखपुर की मासिक बैठक जोन कार्यालय मोहद्दीपुर पर जोन संरक्षक,प्रदेश संगठन मंत्री इस्माइल खान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसका संचालन जोन मीडिया प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने किया सभा में मुख्य रूप से निविदा कर्मचारियों की समस्या पर चर्चा हुई सभा को संबोधित करते हुए जोन संरक्षक ने कहा कि बिना वजह रेवेन्यू का हवाला देकर के निविदा कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है जो उचित नहीं आगे की बातो को रखते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष राम अवतार यादव ने कहा कि निविदा कर्मियों की नियुक्ति और वेतन सिर्फ बिजली में अनुरक्षण कार्य के लिए मिलता है लेकिन कार्य रिवेन्यू प्रवर्तन मेंटेनेंस 11kv, 33kv मेंटेनेंस का कार्य लिया जा रहा है जो उचित नहीं है आगे अपनी बातों को रखते हुए क्षेत्रीय सचिव संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि अगर बिजली कर्मियों का ऐसे ही शोषण होता रहा तो हम सड़क से मुख्य अभियंता से एमडी ऑफिस तक लड़ने का कार्य करेंगे सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि हर हाल में यह उत्पीड़न रुकना चाहिए अन्यथा की स्थिति में हम कोई भी कुर्बानी देने के लिए पीछे नहीं हटेंगे और मसले को बड़े आंदोलन को रूप देंगे। सभा के समापन में श्री संरक्षक महोदय ने कहा कि इस प्रकार की कठोरतम कार्रवाई के लिए हम जोरदार विरोध करते हैं एक तरफ अधिकारियों के द्वारा यह कहा जाता है कि ऊपर से आदेश है मैं इस प्रेस नोट के माध्यम से अधिकारियों से पूछना चाहता हूं कि क्या सोच करके निविदा कर्मियों को विभाग में समायोजन किया गया था क्या काम काम हो गया है या कोई बाहरी कंपनी काम करेगी जो अभी तय नहीं हुआ है तो कर्मचारियों का निकलना सदा ही उचित नहीं है और इसका हम जोरदार विरोध करते हैं अगर अधिकारी ऐसे ही अपने मनमानी ढंग से बाज नहीं आते हैं तो हम बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं और हम अपना हक़ के लिए हर संघर्ष के लिए हम पीछे नहीं हटेंगे अब बीच का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है। बैठक में अजय कुमार, संजय निषाद, रणजी सिंह, सुधीर तिवारी, योगेश कुमार, राघवेंद्र कुमार, संदीप श्रीवास्तव, रणदीप सिंह, धर्मेंद्र, कुलदीप पासवान, ब्रह्मानंद निजामुद्दीन, सचिन कुमार, संजय निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।