Home » युग तुलसी गौ महाक्षेत्रम में प्रतिष्ठित किया गया गौध्वज
Responsive Ad Your Ad Alt Text

युग तुलसी गौ महाक्षेत्रम में प्रतिष्ठित किया गया गौध्वज

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

तेलंगाना।गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी प्रतिबंधित कराने हेतु 22 सितंबर से 36 राज्यों के 36 राजधानियों में 36 दिनों में गौध्वज प्रतिष्ठित करने हेतु परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज द्वारा किए जा रहे गौध्वज प्रतिष्ठा यात्रा के क्रम में तेलंगाना राज्य के राजधानी हैदराबाद में जाफ़रागुड़ा बाटाश्रृंगारम क्षेत्र स्थित युग तुलसी गौमहाक्षेत्रम में पूज्यपाद शंकराचार्य महाराज के पावन सानिध्य में गौभक्त गोपालमणि दास महाराज द्वारा गौध्वज प्रतिष्ठित किया गया। इस दौरान परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य महाराज ने गौशाला में मौजूद सैकड़ों गौमाता का दर्शन किया।और गौमाता के 15 दिन के नवजात शिशु को अपने हाथ से दूध पिलाया।साथ ही शंकराचार्य महाराज गौशाला में गौमाता अच्छे ढंग से गौमाता का हो रहे सेवा को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। इस दौरान काशी क्षेत्र के लोकसभा चुनाव में प्रतिभाग कर चुके गौभक्त कोली शेट्टी शिवकुमार ने कहा कि आज परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य महाराज के पावन आगमन से हैदराबाद सहित पूरा प्रदेश धन्य हो गया।तेलंगाना में भी अतिशीघ्र गौमाता को राज्यमाता और राष्ट्र में गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाना चाहिए। तभी सच्चे अर्थों में मानवता का कल्याण हो सकेगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से सर्वश्री:-कोली शेट्टी शिवकुमार,गोपालमणि दास, महाराज,ब्रम्ह्चारी मुकुंदानंद,सीएल राजम,विजयराव,शौर्य पीठाधीश्वर प्रभाकर योगी,के.संगमेश्वराचारी,
पम्मी,चंद्रास्वामी,मदन रेड्डी,रामबाबू,सुब्रमनिय,
विनोद आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text