Home » नवरात्रि को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग एलर्ट:मिलावटखोरी की रोकथाम के लिये चला विशेष अभियान, छापेमारी कर टीम ने लिए खाद्य पदार्थों के सेम्पल
Responsive Ad Your Ad Alt Text

नवरात्रि को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग एलर्ट:मिलावटखोरी की रोकथाम के लिये चला विशेष अभियान, छापेमारी कर टीम ने लिए खाद्य पदार्थों के सेम्पल

स्वतंत्र पत्रकार विजन रिपोर्ट कमलेश कुमार

गाजीपुर – आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशन में नवरात्रि पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे, मूगफली, साबूदाना, रामदाना व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों के भण्डारण/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य सें अभिसूचना आधारित प्रभावी विशेष अभियान चलाकर कुल 05 नमूना संग्रहित किया गया एवं मूगफली दाना 31 बोरी (1550 किलोग्राम) अनुमानित मूल्य रू0-1,10,000.00 (एक लाख दस हजार रूपये मात्र) सीज/जब्त किया गया, जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है-1- हाटा रोड पानी टंकी के पास मुहम्मदाबाद, गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स श्री शिव ट्रेडर्स से डोडा बर्फी का 01 नमूना,, बाराचवर मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित तारानाथ सिंह कुशवाहा के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का 01 नमूना, बाराचवर मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान लवकुश किराना स्टोर से घी (अनिक ब्राण्ड) का 01 नमूना, मुहम्मदाबाद बस स्टेण्ड, गाजीपुर स्थित आलम मुरादाबादी चिकन बिरयानी एवं हैदराबादी चिकन बिरयानी प्रतिष्ठान से चिकन बिरयानी का 01 नमूना, फर्म-विनोद कुमार, सुनील कुमार किराना स्टोर, दालमण्डी युसुफपुर मुहम्मदाबाद गाजीपुर से मूगफली दाना का 01 नमूना संग्रह किया गया एवं मूगफली दाना 31 बोरी (1550 किलोग्राम) अनुमानित मूल्य रू0-110000.00 (एक लाख दस हजार रूपये मात्र) सीज/जब्त किया गया। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर के न्यायालय द्वारा बिना पंजीकरण  प्राप्त किये अधोमानक खाद्य पदार्थ किशमिश विक्रय किये जाने पर रोहित यादव पुत्र मंगला सिंह यादव निवासी आसमानी चक थाना-कोतवाली गाजीपुर जनपद गाजीपुर के विरूद्ध सम्यक विचारोपरान्त रू0-25000/- अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। नमूना संग्रह की कार्यवाही श्री सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ0 तूलिका शर्मा, रगुलाबचन्द गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार कन्नौजिया, विरेन्द्र यादव एवं अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text