स्वतंत्र पत्रकार विजन
पी एन पाण्डेय
हैदराबाद
देवनागरी उत्थान फाउंडेशन हैदराबाद और धराधाम इंटरनेशनल
के तत्वाधान में हैदराबाद में सम्मान समारोह का सफल आयोजन हुआ। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड जिसका आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल फॉर स्किल एंड वोकेशनल स्टडी के द्वारा किया गया था उनमें प्रमुख है डाॅ.राजकुँवर संजय जगताप
रायवूड इंटरनॅशनल स्कूल
लोनावला। जिन्होंने पिछले 17 वर्षों से हिंदी की सेवा और साहित्य की सेवा की है उनके इस सेवा को देखते हुए इन्हें डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय सम्मान और यूके क्राउनिंग से सम्मानित किया गया और इनकी सुपुत्री
ऐश्वर्या संजय जगताप हैं जिन्होंने बी फार्मेसी की उपाधि प्राप्त करने के साथ-साथ सामाजिक सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उनके इन उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए इन्हें यूके क्राउलिंग और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया है। इन दोनों की उपस्थिति में एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर पूजा निगम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम का मान बढ़ाया ।
धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि संत डा सौरभ ने कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए काफी योगदान दिया