सी ओ गोला ने बैठक में आये हुए पत्रकारों के परिचय के साथ हुए रूबरू
जनपद गोरखपुर गोला सर्कल के पुलिस क्षेत्राधिकारी रत्नेश्वर सिंह व कोतवाल गोला मधुपनाथ मिश्रा ने गोला के स्थानीय पत्रकारों के साथ गोला कोतवाली परिसर में प्रथम परिचयात्मक बैठक शुक्रवार कोआहुति किया।इस बैठक में आये स्थानीय पत्रकारों से सी ओ गोला ने अपना परिचय देने के बाद एक एक कर पत्रकारों से उनका नाम व जुड़े हुए पेपर के नाम से विधिवत अवगत हुए। परिचय कार्यक्रम के बाद आसन्न पर्व दुर्गा पूजा व दशहरा मेला को सकुशल पूर्वक सम्पन्न कराने के मद्देनजर स्थानीय पत्रकारों से कुछ जानकारी भी प्राप्त किया ।व साथ ब्यवस्था को सुचारू रूप देने के प्रकरण पर भी बार्ता किया। सी ओ व कोतवाल ने पर्व पर आने वाले ब्यवधानो पर जानकारी प्राप्त करने के बाद शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सहयोग की भी बात किया।।इस बैठक में आये हुए पत्रकारों ने दोनों पुलिस अधिकारियों द्वारा लंबे समय के बाद प्रथम परिचयात्मक बैठक आहूत करने पर द्वय अधिकारियो को साधुबाद दिया।इस बैठक में भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।