स्वतंत्र पत्रकार विजन
स्वयं शाही
बालीपार गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के ग्राम भस्मा डवरपार निवासी समीर पाण्डेय को आल इंडिया काउंसिल फॉर स्किल एंड वोकेशनल स्टडी और देवनागरी उत्थान फाउंडेशन द्वारा हैदराबाद में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
विदित हो समीर पाण्डेय हैदराबाद में शिक्षक हैं और वहाँ के बच्चों को हिंदी पढ़ाते हैं। तेलंगाना में हिंदी का प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।समीर पाण्डेय अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आध्यात्मिक गुरु सौहार्द शिरोमणि संत डा सौरभ के अनुज है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया यूनिवर्स, यूनाइटेड गोल्ड की राष्ट्रीय निर्देशिका और धरा धाम गीता फाउंडेशन की प्रमुख डॉ. पूजा शैलेंद्र निगम, आयोजक देवनागरी उत्थान फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. सुनील दुबे सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।