स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम टिकरिया में शनिवार की सुबह गांव के एक जलासय में कोई जल जंतु देखने को मिला जिसे ग्रामीणों ने कछुआ समझकर अनदेखाकर दिया। रविवार की सुबह लगभग 5 बजे गांव की सड़क पर अखिलेश यादव ने जब विशालकाय मगरमच्छ को देखा तो सन्न रह गए। अखिलेश यादव कुछ समझते तभी वह मगरमच्छ जलाशय के अंदर चला गया। मगरमच्छ दिखने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। अखिलेश यादव ने इसकी सूचना तुरंत 112 पर फोन करके पुलिस को दिया। मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस पहुंच गए। लेकिन मगरमच्छ का रेस्क्यू नहीं किया जा सका था। मगरमच्छ को लेकर ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से यह नदी के रास्ते बंधा पार करके गांव में आ गया है। इस मामले में जब वन विभाग की टीम से पूछा गया तो उनका कहना था कि यह मगरमच्छ है जिसकी लंबाई लगभग 10 फीट के आस पास है। सोमवार की रात लगभग 10 बजे मगरमच्छ जलाशय से निकलकर खेत में आ गया जहां 1 फीट के आस पास पानी था ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी लगभग 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया लेकिन मगरमच्छ टीम के कब्जे में नहीं आ सका और वह दोबारा जलाशय में चला गया। फिलहाल अभी तक मगरमच्छ का रेस्क्यू समाचार लिखे जाने तक नहीं किया जा सका था।