स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुर (पासीपुरवा), निवासी लक्ष्मी कान्त का युवा पुत्र सूर्यकान्त उम्र 37 वर्ष जो उत्तर प्रदेश पुलिस मे गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाने पर तैनात, 2011बैच के सिपाही थे,जिनका विगत बुधवार की रात्रि मे चिकित्सा के दौरान गाजीपुर जिला चिकित्सालय में निधन हो गया। मृतक चार भाई बहनों मे दूसरे नंबर पर था एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है बाकी एक भाई, एक बहन अविवाहित हैं। मृतक की पत्नी नीलम, एक पुत्र नवनीत नयन 8 वर्ष व एक पुत्री दीप्ति नयन 6 वर्ष के आलावा माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है।