गिरिश नारायन शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद देवरिया चिऊरहाँ ग्राम सभा सेमरहाँ टोला पर 29 सितंबर दिन रविवार को साय 04 बजे ओपन जिम का देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष गिरिश चंद तिवारी करेंगे उद्घाटन क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य कमलेश पाण्डेय ने बताया कि ओपन जिम का उद्घाटन एवं सी सी सड़क का जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया के गिरिश चंद तिवारी जी करेंगे शिलान्यास जिससे गांव एवं क्षेत्र के विकास में होगा एक शानदार पहल जिम के उद्घाटन के बाद नौजवानों बड़े बुजुर्गों माताएं बहनों का जिम करने से होगा शारीरिक क्षमता का विकास क्षेत्रीय जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का कष्ट करें