डा. एहसान, डा. विनय डा. नारायण को मिला इंडियन स्टार अवार्ड 2024
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गिरीश नारायन शर्मा
गोरखपुर
राजधानी दिल्ली में एन.आई. जी. आई. पी. फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नेशनल कांफ्रेंस इम्पावरिंग इण्डिया समारोह में उत्तर प्रदेश से समाज सेवा क्षेत्र में डा. एहसान अहमद, स्वास्थ्य क्षेत्र में डा. विनय कुमार श्रीवास्तव एवं शिक्षा क्षेत्र में डा. नारायण यादव अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए सौहार्द शिरोमणि संत डा. सौरभ पाण्डेय मानद कुलपति एवं प्रमुख धराधाम तथा डा. नीरज गुप्ता सी.ई.ओं के कर कमलों से सम्मानित किये गये।
इस अवसर पर सनातन धर्म गुरु डा यच यस रावत,पेज थ्री समाचार पत्र अमेरिका के प्रबंध संपादक डा परमिंदर सिंह,तिलक राज शर्मा न्यास अमेरिका के अध्यक्ष डा इंदरजीत शर्मा, डा पूजा गुप्ता निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार, डा अमानुल्लाह , डा वरुण रस्तौगी,सेलिब्रिटी गेस्ट मिसेज इंडिया सिद्धि जौहरी,पूनम भरद्वाज, डा रश्मि शर्मा , डा महेश सोनी आदि गणमान्य उपस्थित थे।