केएमसी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्रों का लेंसकार्ट मे हुआ प्लेसमेंट
स्वतंत्र पत्रकार विजन
ब्यूरो रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के केएमसी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया । आपको बता दें कि देश के प्रतिष्टित कम्पनी लेंसकार्ट द्वारा कालेज के सभागार में कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के आये हुयें एक्सपर्ट द्वारा डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री के छात्रों का परिक्षण कर रोजगार दिया । कार्यक्रम का शुभारम्भ सीइओ डाॅक्टर एस एम रफिक द्वारा दीप जलाकर किया गया । कार्यक्रम के दौरान उन्होने कहाॅ कि केएमसी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट छात्र छात्राओं के लिए समय समय पर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है । वही प्रिंसिपल डॉक्टर भानु प्रिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया की किसी भी कंपनी के लिए काम करने के लिए किस तरह की बारीकियाें पर ध्यान देना चाहिए इसके लिए छात्र— छात्रों के प्रशिक्षण के दौरान सभी विषयों पर ध्यान दिया जाता है । जिससे कि इस रोजगार परक कोर्स की उपयोगिता और बेहतर हो सके। लेंसकार्ट की तरफ से आए हुए विशाल शर्मा और मनोज गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया । मिली जानकारी के अनुसार डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री द्वितीय वर्ष के 20 छात्राओं को लेंसकार्ट नें प्लेसमेंट किया है । इस दौरान नेत्र रोग विभाग की डॉक्टर शबा ने भी छात्रों को बारीकियां की जानकारी दी साथ ही लेंसकार्ट के तरफ से आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में विभाग के विभागाध्यक्ष आशीष रावत और अखिलेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उन्होंने बताया कि केएमसी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के विभिन्न कोर्सों के लिए समय-समय पर देश की प्रतिष्ठित कंपनियों इस तरह के कार्यक्रम को संपादित करती है । ऐसे में जहां छात्र-छात्राओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं वहीं कोर्स करने वालों के हौसले भी बुलंद होते हैं। अपने इंस्टिट्यूट में हम यह प्रयास करते हैं कि छात्र-छात्राओं को सभी तरह की जानकारी और बेहतर प्रायोगिक ज्ञान उपलब्ध करवाई जाए, जिससे कि वह सभी तरह की चुनौतियों से लड़ने के लिए तात्पर्य रहे।