स्वतंत्र पत्रकार विजन
राकेश चौरसिया
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरिया निवासी विशाल जायसवाल का शव कर मैनी घाट नदी से बरामद कर कैम्पियरगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंपने के बाद परिजनों द्वारा कैंपियरगंज थाने के पास वीर बहादुर सिंह चौराहे पर रविवार को शव वाहन को रोक कर जाम लगा दिया। चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी पंकज गुप्ता को दी ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को समझाने बुझाने में लगे रहे लेकिन परिजन मृतक की हत्या कर नदी में फेंक देने का आरोप लगाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करने और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। परिवार वालों का आरोप है कि खलीलाबाद के राजू एवं विजय कुमार ने मृतक को झांसा देकर उसके जमीन का बैनामा करा लिया और उसी दिन से मृतक विशाल का अपहरण कर लिया था और अब उसकी हत्या कर नदी में फेंक दिया है। परिजनों का आरोप है कि मेहदावल थाने पर पुलिस को कई बार घटना की लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग किया था लेकिन मेहदावल पुलिस ने कोई कार्य वाही नही किया और आज नतीजा सबके सामने है। पुलिस पर गुस्साए पीड़ित सड़क पर वाहन को रोक कर लेट गए और देखते ही देखते पूरे चौराहे पर जाम लग गया ,पुलिस के कड़ी मशक्कत करने के बाद और मुकदमा दर्ज कर न्याय संगत कार्रवाई सुनिश्चित करने के आश्वासन दिए जाने पर परिजन माने और मृतक के शव को लेकर अन्तिम संस्कार करने को राजी हो गए। परिजन को साथ लेकर प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता मय फोर्स शव वाहन के साथ हो लिए । इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्मार्टम करा दिया गया है और पीड़ित परिवार के तहरीर पर आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर दोषियों पर कार्रवाई होगी।