Home » प्रसूता के परिजनों ने पीएचसी सीखडी पर किया हंगामा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

प्रसूता के परिजनों ने पीएचसी सीखडी पर किया हंगामा

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर।जखनिया:प्रसूता के परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीखड़ी पर हंगामा करते हुए कुछ देर के लिए दुल्लहपुर गाजीपुर मार्ग पर जाम भी लगाने की कोशिश की जिसे पुलिस ने पहुंचकर समझा बूझाकर हटवाया।
बिरनो थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर चक दाउद गांव की खुशबू चौहान पत्नी संदीप चौहान व प्रीति चौहान पत्नी अच्छे लाल चौहान दोनों एक ही परिवार की हैं जिन्हें प्रसव के लिए शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीखड़ी लाया गया था जहां अस्पताल पर मौजूद एएनएम द्वारा जांच किया गया और उन्हें दवा दी गई ज्यादा देर होने पर परिजन कहने लगे की अगर लेट हो रहा है तो हम लोग अपने मरीज को लेकर मऊ चले जा रहे हैं जिस पर दोनों प्रसुताओं को छोड़ दिया गया और परिजन लेकर मऊ प्राइवेट अस्पताल में गए जहां खुशबू चौहान को मृत बच्चा पैदा हुआ वहीं प्रीति चौहान को सही सलामत बच्चा पैदा हुआ इसके बाद सुबह परिजन गांव वालों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और हंगामा करने लगे जिस पर अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि अस्पताल पर जो सुविधाएं मौजूद थी उनका इलाज किया गया परिजनों के कहने पर उन्हें अस्पताल से छोड़ दिया गया इसमें अस्पताल की कोई गलती नहीं है फिर भी परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे और सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग से जांच अधिकारी डा.शिशिर शैलेश पहुंचे। और पुलिस प्रशासन की ओर से दुल्लहपुर पुलिस पहुंची साथ ही सूचना मिलने पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text