किफायती दरो पर गैस्ट्रो एवं लिवर रोग के मरीजों को मिलेगा लाभ
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के गैस्ट्रो एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा जनपदवासीओं को गैस्ट्रो एवं लिवर रोग संबंधी समस्याओं का इलाज प्राप्त कर सकेंगे । इस सम्बन्ध मे केएमसी के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ आलोक कुमार सिंह ने चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ गैस्ट्रो एवं लिवर के आधुनिक इलाजों पर चर्चा किया । साथ ही चिकित्सकों द्वारा डॉ आलोक कुमार सिंह से प्रश्न भी पुछे गयें । उन्होने सभी को यह जानकारी भी दी कि आज के दौर में किस तरह से आधुनिक संसाधनो की मदत से मरीजों का इलाज किया जा रहा है । उन्होने आगे बताया कि मेदांता और केएमसी के सहयोग से महराजगंज के लोगों अब महीने में दो बार गैस्ट्रो एवं लिवर रोग विशेषज्ञ की सुविधा प्राप्त होगी । कार्यक्रम का संचालन डाक्टर देव चन्द्रा ने किया । इस अवसर पर डा प्रकाश विश्वास,डा भाष्कर गुप्ता, डा तुलिका ,डा जावेद,डा कमलेश ,डा डी के कुशवाहा,डा जिआउल ,संतोष श्रीवास्तव,मैनुदिन अली सहित हॉस्पिटल के डाक्टर और स्टाफ उपस्थित रहें ।