स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
महराजगंज जनपद के सबसे पिछड़े ग्राम सभा उसरहवा में केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर और गठिया रोग के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । आपको बता दे कि उसराहवा जनपद का वह ग्रामसभा है जहा आज भी उचित विकास और जागरूकता का अभाव है । केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सदैव उसरहवा के विकास और वहॉ निवास करने वालो के स्वास्थ्य को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है । इस स्वास्थ्य कैम्प मे कुशल चिकित्सकों द्वारा 200 से अधिक लोगों का परिक्षण कर उचित जाॅच और इलाज किया गया । सभी को गठिया रोग के प्रति जागरूक भी किया गया । ग्रामीणों ने बताया कि घुटनों का दर्द तो हमेशा रहता जिसके लिए हम मालिस और स्थानिय चिकित्सको के दवाओं का सहारा लेते है । जब तक दवाओं का असर रहता है तब तक दर्द आराम रहता है । अक्सर जाडें के दिनों मे यह दर्द बहुत परेशान करता है । अब जानकारी प्राप्त हुयी है ,इस योजना का लाभ ग्रामिणों को मिलेगा । अभियान के संयोजक फिजियोथैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी के कुशवाहा ने सभी को बताया कि संस्थान द्वारा सभी आप सभी के समस्याओं को देखते हुयें ही इस अभियान की शुरूआत किया गया है । आप सभी इस दर्द से हमेसा के लिए मुक्त हो सकते है । कैम्प मे डाॅक्टर सुनिल कुमार, दिब्यांगी मिश्रा,डॉ छोटेलाल गुप्ता,जानकी ,अभिषेक सहित हॉस्पिटल के स्टाफ ने विशेष सहयोग किया ।