स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के घोष कंपनी की रहने वाली आशा देवी पत्नी संतोष गोंड की 14 वर्षीय भतीजी मीठी उर्फ तान्या गोंड जो बाक्सीपुर स्थित आर्य कन्या बालिका इंटर कॉलेज में 7 वीं की छात्रा थी।
17 सितंबर की दोपहर दो बजे से मोहल्ले में खेलते खेलते गायब हो गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश में जुट गई है। बता दें कि गायब हुई किशोरी की मां ने मीठी में जन्म के कुछ वर्ष बाद ही अपने पति को छोड़कर किसी और से शादी कर ली थी उसके बाद पिता की मौत दिसंबर 2023 हो गई। मीठी घोष कंपनी में अपनी दादी के साथ किराए के मकान में रहती थी। मीठी की लंबाई 5 फीट है और रंग सांवला है और वो नीले रंग का फ्रॉक पहने हुए थी। सीसीटीवी कैमरे में मीठी को अंतिम बार देखा गया उस समय को भागते हुए नजर आई और वो काफी घबराई हुई थी।