स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रेस वार्ता के माध्यम से लीज होल्ड में राइट को समाप्त करने का मांग किया है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक संगठन लंबे समय से प्रदेश में लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की मांग कर रहा है जिसको लेकर 30 नवंबर 2023 को आईआईए द्वारा लखनऊ में आयोजित एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष भी इस मुद्दे को प्राथमिकता से रखकर प्रत्यावेदन दिया गया है। लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की मांग का मुख्य कारण यह है कि यूपीसीडा या उद्योग निदेशालय द्वारा दी गई लीज होल्ड भूमि पर कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उद्यमियों को अनुमतियां प्राप्त करने में इन विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान अजय कुमार जायसवाल, सौरभ मिश्रा, जेपी जायसवाल, श्री प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे।