स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रक्सहा गांव स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल दिलदारनगर का है जहां मैनेजर ने अपने ही विद्यालय की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया पीड़ित छात्रा के दादा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी स्कूल प्रबंधक साकिब खान पुत्र साबिर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दे की पिड़िता के दादा राम जी सिंह पुत्र स्व- कपिल देव सिंह निवासी गांव त्रिलोकपुर थाना रेवतीपुर जिला गाजीपुर का निवासी है क्षेत्र के दिलदार नगर स्थित नामचीन विद्यालय डालिम्स सनबीम स्कूल गांव रक्सहा में कक्षा 7 की छात्रा नाबालिक कु० आरुषि सिंह के साथ विद्यालय के मैनेजर साकिब खान निवासी गांव रक्सहा थाना दिलदारनगर गाजीपुर के द्वारा छात्रा का आरोप है की मां के मोबाइल पर अश्लील मैसेज करके छात्रा का पर्सनल नंबर मांगा था। एवं विद्यालय परिसर के अंदर अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकत भी किया स्कूल से घर जाकर पीड़िता रोते हुए अपने परिजनों से आपबीती की घटना की जानकारी दी तत्काल पिड़िता के दादा राम सिंह द्वारा संबंधित थाना अध्यक्ष दिलदारनगर के समक्ष लिखित रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा 10 सितंबर 2024 को मुकदमा संख्या 129 / 24 अंतर्गत धारा 75 बी० एन० एस० 7/ 8 पाक्सो एक्ट का अभियोजन दर्ज कर आरोपी साकिब खान को दिलदारनगर थाना द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।पिड़िता के दादा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्पेशल कोर्ट पाक्सो गाजीपुर न्यायाधीश राकेश कुमार द्वारा अभियुक्त साकिब खान को ₹ पांच लाख लेकर पाक्सो कि अभियोजन के अभिव्यक्ति रविकांत पांडे की पचास हजार प्राप्त करके अभियुक्त की जेल में निरूद्ध रहते हुए नियमों की अनदेखी कर वह अपने पद का दुरुपयोग कर 24 घंटे के अंदर अंतरिम जमानत 12 सितंबर 2024 को दे दी गई । जिसको लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दर्जनों लोगों के जिलाधिकारी कार्यालय गेट के सामने न्याय की तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन किया तथा पिड़ित परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई
उन्होंने कहा कि अभियोजन में अधिवक्ता रविकांत पांडे द्वारा मीडिया के समक्ष झूठा बयान भी दिया गया है कि प्रार्थी की बहू से साकिब खान की बातचीत का जिक्र एक षड्यंत्र का हिस्सा है उपरोक्त सारे लोग मिलकर अभियोजन की लचर पैरवी व भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण है स्पेशल कोर्ट पाक्सो के न्यायाधीश राकेश कुमार द्वारा निरंतर प्रत्येक मामले में न्याय को कलंकित किया जा रहा है जिसकी आड़ में धनउगाई स्पेशल पास्कोश कोर्ट में अधीनस्थ उक्त आभियोजन के अधिवक्ताओं के मिली भगत से यह खेल फल फूल रहा है। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय जाकर जिला अधिकारी आर्यकान अखौरी को प्रार्थना पत्र में वर्णित गंभीर तथ्यों का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से संबंधित कोर्ट अभियोजन के अधिवक्ता रविकांत पांडे एवं अन्य एक अभियोजन अधिवक्ता व पुलिस कस्टडी में पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों के कुकृतियां के खिलाफ भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने का मांग किया जिसमें पिड़िता के साथ न्याय हो सके। मौके पर धनंजय सिंह,, भैरो सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।