स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर ।आज सोमवार को भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में (थीम) बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना: आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता” कार्यक्रम आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी ( संजय सोनी ) के निर्देशानुसार केन्द्र प्रशासक प्रियंका प्रजापति वन स्टाप सेंटर गाजीपुर के द्वारा कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गाजीपुर में किया गया जिसमे ” बालिकाओं के लिए शिक्षा जरूरी है ” के विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता व मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके साथ ही बालिकाओं को शिक्षा के महत्व को समझाया गया कि शिक्षा निरंतर जीवन में चलती है शिक्षा के द्वारा अपने जीवन को सुधार सकते है बल्कि एक-दूसरे को समझने और जीवन को सफल बनाने में भी कारगार है। साथ ही विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ व समाज की कुरीति घरेलू हिंसा , दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह , बाल अपराध ( Pocso ) को विस्तार से बताया गया,साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थय सेवा), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ) इत्यादि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अधिक्षिका वन्दना राय , वन स्टाप सेंटर के स्टाफ सरिता राय सुनीता सिंह रुचि यादव व अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित रही निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 8 से मानसी कुशवाहा , कक्षा 7 से रेखा कुमारी कक्षा 6 से प्राजंलि कुशवाहा , मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 8 से संध्या कुमारी ,कक्षा 7 से रिंकला कुमारी ,कक्षा 6 से रुचि बिंद का रहा ।