स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। जिले के तत्वावधान में सचिवों ने सदर ब्लाक परिसर में आवाज दो हम एक हैं, के नारे के साथ कार्य बहिष्कार किया।
दरअसल कुछ दिनों पूर्व सैदपुर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को डीएम के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया था। जिसको लेकर सचिवों में रोष देखने को मिला।
ग्राम विकास अधिकारीयों ने बताया कि कसूर किसी और कि और सजा किसी और को,यह कहां का न्याय है।
प्रधानमंत्री आवास में लाभार्थी द्वारा शराब की दुकान को भाड़े पर संचालन के लिए दे दिया था। बताते चलें कि विकास खंड सैदपुर के सोनियापार गाँव में वर्ष 2016-17 में बने प्रधानमंत्री आवास में विगत कुछ वर्षो से सरकारी शराब का ठेका चल रहा था, परन्तु उसकी सूचना सचिव द्वारा न दिए जाने के कारण एक सप्ताह पूर्व सचिव को निलंबित कर दिया गया है! सचिवों की ये मांग है की शराब के ठेके लिए आबकारी विभाग दोषी है लेकिन फिर भी सचिव को निलंबित कर दिया गया है!जिसमे कहीं से भी सचिव की भूमिका नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर साथी सचिव को बहाल नहीं किया गया तो हम सभी धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
इस अनिश्चितकालीन धरने में बैजनाथ तिवारी, वीरेंद्र प्रताप, संजय राय, संजय सिंह संजय यादव, रमेशचंद्र, मंजेश यादव, शिवप्रकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।मौके पर आदि मौजूद रहे।