Home » सपा पार्टी कार्यालय समता भवन पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं विचार संगोष्ठी आयोजित हुई
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सपा पार्टी कार्यालय समता भवन पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं विचार संगोष्ठी आयोजित हुई

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। आज समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान मे जिलाध्यक्ष कमलेश यादव के संयोजकत्व मे और पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता मे पार्टी कार्यालय समता भवन पर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह एवं विचार संगोष्ठी आयोजित हुई
विचार गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओ ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि‌अर्पित करते हुए देश की शिक्षा व्यवस्था मे सुधार लाने एवं भाजपा सरकार द्वारा शिक्षको के साथ किये जा रहे अन्याय एवं उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा और जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने शिक्षक रहे पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डाॅ नन्हकू यादव, मौलाना फरीद अख्तर कादिरी साहेब,रामदरश पाल,श्याम नारायण कुशवाहा,मार्कंडेय यादव,रमाशंकर राम,चन्द्रिका यादव,नरेन्द्र कन्नौजिया,डॉ ओमप्रकाश यादव आदि दर्जनों नेताओ का माल्यार्पण कर एवं अंगम् वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस गोष्ठी मे अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को जब भी मौका मिला है हमेशा शिक्षकों को सम्मान दिया है। पार्टी के संस्थापक नेता जी खुद शिक्षक रहे है,वह खुद शिक्षको के दुख दर्द को समझते रहे है। सरकार मे रहने के दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्याओ का निराकरण किया।उन्होंने कहा कि दुनिया मे वही देश आगे बढ़ा है जहां शिक्षा व्यवस्था अच्छी है और शिक्षक खुशहाल है।उन्होंने भाजपा सरकार की नई शिक्षा नीति और शिक्षकों के
साथ किये जा रहे पक्षपातपूर्ण नीति पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा इस राज मे शिक्षक बहुत दुखी है , भाजपा सरकार उनका हक नही देना चाहती है। उनकी समस्याओ के प्रति यह सरकार उदासीन है। उन्होंने कहा कि सत्ता मे आने पर शिक्षकों की हर मांग हम पूरा करने का काम करेंगे।
इर अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,अरूण कुमार श्रीवास्तव,अशोक कुमार बिंद, अक्षय यादव, अभिषेक कुशवाहा,संजय यादव, जमुना यादव, मदन यादव, सदानंद यादव, केसरी यादव, सुभाष यादव, राजेश यादव, रामाशीष यादव, रमाशंकर यादव, रामप्रवेश यादव, आनन्द प्रकाश यादव, रमेश यादव, आजाद राय,सुशील जायसवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया कार्यक्रम के अंत मे इस कार्यक्रम के संयोजक कमलेश यादव भानु ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text