विद्यार्थियों के शैक्षिक समस्याओं के समाधान एवं उनके रचनात्मक विकास के लिए कार्य करती है अभाविप :- मयंक राय
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा व्यापक सदस्यता अभियान चलाया गया परिसर के मुख्य द्वार पर प्रांत मंत्री मयंक राय द्वारा विधिवत उद्घाटन कर सदस्यता अभियान शुरू किया गया, जिसमें 500 से अधिक विद्यार्थियों ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की। अभाविप प्रदेश मंत्री मयंक राय ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता कॉलेज-कैम्पस में छात्र संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं तथा उसके निवारण हेतु कार्य करते हैं। समस्त शैक्षिक परिसरों में प्रवेश-परीक्षा और परिणाम सुदृढ़ करने को लेकर काम करने वाली अभाविप इकलौती छात्र संगठन है। परिसर में विद्यार्थियों की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो, उपयुक्त समय पर छात्रावासों का आवंटन और नियमित मेस का संचालन सुनिश्चित हो, को विषयों को लेकर प्रतिबद्ध है।
विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान आज से शुरू हुआ है जो 10 सितंबर तक चलेगा, जिसमें सभी विभागों व छात्रावासों के विद्यार्थियों व शिक्षकों को सदस्य बनाया जायेगा। श्री राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही यह विश्व का सबसे बड़ा व सबसे अधिक सदस्य वाला छात्र संगठन है। सदस्यता विद्यार्थी परिषद की रीढ़ व आधार है, परिषद द्वारा सदस्यता अभियान के जरिए नए कार्यकर्ता तैयार किए जाते हैं, समाज परिवर्तन में उनकी भूमिका सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य है।
अभाविप गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा, चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा है। हम विद्यार्थियों के शैक्षिक समाधान हेतु केवल समस्याओं को ही नहीं बताते अपितु उसके समाधान पर भी कार्य करने वाले छात्र संगठन हैं। परिषद छात्रों का ऐसा संगठन है जो किसी भी विकट परिस्थिति में खड़ा रहता है, परिषद राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी संगठन से जुड़ रहे हैं।
सदस्यता अभियान में प्रमुख रूप से महानगर उपाध्यक्ष डॉ० दीपेंद्र मोहन सिंह, विभाग संगठन मंत्री मानस राय, महानगर मंत्री शुभम गोविंद राव, निखिल राय, हर्षित मालवीय, बैभव सिंह, किशन मिश्रा, सांची सिंह, प्रदीप यादव, सिद्धार्थ सिंह, दीपांशु, शुभांगी, सोनू आदि कार्यकर्ता रहे।